नावाडीह पंचायत में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद ने जोर पकड़ लिया है। मामला नया नहीं, बल्कि महीनों से लंबित है, पर प्रशासन की सुस्ती ने इसे और बिगाड़ दिया है। शिकायतकर्ता श्रीकांत पांडे और डॉक्टर राजीवकांत पांडे का आरोप है कि जिस जमीन को सरकारी रेकॉर्ड में गैरमजरूआ खास दर्ज किया गया है, उस पर दबंगई के बल पर निजी निर्माण कराया जा रहा है।