कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे के पास स्थित पेयजल वितरण टंकी पर अजीब समस्या सामने आई है। टंकी के आउटलेट पाइप में खराबी आने के बाद मरम्मत का काम मधुमक्खियों के कारण नहीं हो पा रहा है। टंकी पर चार मधुमक्खियों के छत्ते बने हैं। इंदौर से बुलाई गई मरम्मत टीम ने मधुमक्खियों के डर से काम करने से मना कर दिया। नगर परिषद ने इस समस्या के समाधान के लिए कई प्रयास किए।