जैतपुर क्षेत्र के केंजरा घाट पर मंगलवार सुबह चंबल नदी में नहा रहे 20 वर्षीय युवक करन पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। करन, निवासी गोंसिली, अपने साथियों अभिषेक और आकाश के साथ नदी में नहा रहा था, तभी पीछे से मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया। करीब 5 मिनट तक करन मगरमच्छ से जूझता रहा और उसे लगभग 50 मीटर तक खींच लाया। यह देख घाट पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। तिन्नेत पुरा गां