देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंदनबोना गांव में मंगलवार को लगभग 4:00 हुई तेज बारिश होने एवं आकाशीय बिजली गिरने से पंदनबोना गांव निवासी बाबूराम मुर्मू का दो मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मवेशी घर के आस पास ही घास चर रही थी. इसी बीच अचानक ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गई. पीड़ित ने घटना की जानकारी सीओ देवीपुर, मुखिया एवं पशु चिकित्सक को दे दी है. वहीं प्