जैतीपुर मोड़ के पास चंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस ने चोरी किए गए दो किलोमीटर लंबा बिजली तार बरामद करते हुए एक शातिर बदमाश उदय कुमार को पकड़ा। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस , एक पिकअप वाहन समेत बिजली के तार कटने वाले कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं।