लीलापुर थाना क्षेत्र के पतुलकी जरैंया गांव निवासी शिव बहादुर सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह के परिवार के लोग गुरूवार की रात सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोर घर में घुस आये। कमरे मे रखी आलमारी का लॉक तोडकर उसमे रखी करीब एक लाख रूपये व करीब चार लाख के सोने चांदी के जेवरात उड़ा ले गये। परिजनों की शुक्रवार की सुबह नींद खुली तो घर में बिखरा सामान देख आवाक रह गये।