रायडीह प्रखंड का कोंडरा पंचायत सुदूरवर्ती और दुर्गम क्षेत्र माना जाता है। यहां के कुसिया झरन लोहराडेरा मुंडाटोली तेतर टोली डोंगयारी और लोंगेयपानी गांव आज भी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। बिजली नहीं पहुंचने से ग्रामीण शाम में ही खाना बनाकर खा पी कर सो जाते हैं। बच्चों का पढ़ाई प्रभावित होता है। विभाग व जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान..