अरगोड़ा थाना क्षेत्र में चेन छिनतई करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार शाम करीब पांच बजे समाहरणालय में प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन छिनतई करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम मो आजाद उर्फ मो शेरू उर्फ आजाद और मो मुजफ्फर बताया जा रहा है।