कैराना कोतवाली की तितरवाड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के झाड़खेड़ी हल्के में बुधवार की रात्रि में चोरों ने किसानों के खेतों को निशाना बनाया। जहां कैराना निवासी राजपाल, राजबीर, सोनी व गांव झाड़खेड़ी निवासी क्रेशन के खेतों पर एक के बाद एक कमरों में सेंध लगाई। इसके बाद कृषि यंत्र, चारा काटने की मशीन का मोटर व ट्यूबवेलों के केबल आदि चोरी कर लिए गए।