गुना में म्याना थाना के उमरी पुलिस चौकी के जंगल में बुधौलिया गांव के रोड पर बाबाराजा फार्म हाउस के पास 26, 27 अगस्त रात को पुलिस ने आठ लोग जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए है। 27 अगस्त को म्याना थाना प्रभारी ने बताया, मौके से ₹2.3 लाख नगदी, दो बाइक जप्त कि गई है। पकड़े गए लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।