पकड़ीदयाल के शेखपुरवा रोड स्थित यज्ञ स्थल से विघ्नहर्ता गणपति पूजा समिति द्वारा श्री गणपति पूजा के लिए आचार्य अमरेश तिवारी एवं यजमान रंजीत स्वर्णकार के साथ 1001 कन्याओं द्वारा सोमवार को गाजे बाजे एवं विभिन्न मनमोहक झांकी के साथ कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश शोभायात्रा नेहरू चौक से होते हुए मोतिहारी रोड से मधुबनी घाट पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी बुझी की गई।