फुलियाकलां थाना क्षेत्र के ईंटड़िया गांव स्थित कालका माता मंदिर में गत 14 मई की रात्रि में हुई चोरी की वारदात का फुलियाकलां पुलिस ने खुलासा किया है। शुक्रवार को थानाधिकारी माया बैरवा ने दोपहर करीब 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की मंदिर में चोरी करने के आरोप में 2 आरोपियों को प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी विष्णु खटीक व रामप्रसाद कीर है।