जिला चम्बा में बीते दिनों हुई भारी बारिश से लगभग 450 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। यह आंकड़ा डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांझा किया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के बीच भूस्खलन के कारण बंद पड़े अधिकतर मार्गों को बहाल कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिजली आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को भी बहाल किया जा चुका है।