दियातरा से झझू व भुर्ज जाने वाली रोड़ का कार्य शुरू हुआ। दियातरा से झझू जाने वाली रोड़ का शिलान्यास करने के लिए कोलायत विधायक अंशुमान सिंह पहुंचे। रोड़ का शिलान्यास किया। बताया कि पिछले कई सालों से यह रोड़ नहीं बनने के कारण लोग परेशान रहते थे। सुनते ही कि रोड़ का काम शुरू हो गया। इसके साथ ही अन्य गांव में भी अलग-अलग जगहों शिलान्यास के कार्यक्रम हुए।