हसपुरा थानाक्षेत्र के जखौरा पुनपुन नदी के जखोरी घाट पर शनिवार को स्नान करने के दौरान डुब जाने से एक बालक का मौत हो गया।जिसकी पहचान जखौरा निवासी विश्म्भर साव के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शिवम अपने साथियों के साथ स्नान करने नदी में गया था।