शनिवार को शाम चार बजे एक वीडियो जारी कर फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद ने सोशल मीडिया पर अपनी मृत्यु की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबर तेजी से फैली थी, जिससे उनके प्रशंसकों में भ्रम और दुख का माहौल बन गया था। इस पर, मुराद ने खुद एक वीडियो जारी कर बताया कि वे पूरी तरह से ठीक हैं।