चेनारी बाजार से भागी हुई महिला को 2 महीने बाद भभुआ पुलिस ने बरामद कर पति को हवाले किया है। आज शुक्रवार को 3 बजे भभुआ थाना पर पहुंचा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व में पत्नी रमता देवी के साथ चेनारी बाजार में कपड़ा खरीदने के लिए साथ में आए थे। बाजार में ही मेरी साथ छोड़कर वहां से भाग गई थी।