सहावर कस्बा में वार्ष्णेय समाज ने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर गणपति स्थापना और शोभायात्रा निकाली ।राधाकृष्ण बारहसैनी मन्दिर में भगवान का दुग्धाभिषेक कर धार्मिक कार्यक्रम हुए,कस्बा में बड़े ही धूमधाम से गणेश जी कीं शोभायात्रा निकाली गई,मामला आज बुधवार करीब चार बजे का है।