कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने आज सोमवार दोपहर समय लगभग 04:25 के आसपास अपने ही पड़ोसी के खिलाफ जारी चौकी में तहरीर दी है महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी आए दिन छेड़खानी करता रहता है। महिला थक हार कर चौकी में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।