सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी महाराज मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ आ रही है मेले में खेल तमाशा और कई झूले भी लगे हैं वही झूले पर तैनात एक महिला बाउंसर और तीन महिलाओं के बीच कहांसुनी हो गई जिसके बाद तीनों महिलाओं ने बाउंसर महिला को बाल पड़कर मारपीट कर दिया जिसका वीडियो आज मंगलवार को सुबह 10 बजे काफी तेजी से वायरल हो रहा है!