बागेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष की मतगणना पूरी हो गई है जिसमें भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी शोभा आर्या ने 12 मतों से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी सरोज आर्या को मात्र 6 ही मत मिल पाए। जबकि पूर्व में रह चुके उपाध्यक्ष नवीन परिहार को 9 मत मिले, वहीं बीजेपी की उपाध्यक प्रत्याशी विशाखा खेतवाल ने 10 मतों से जीत हासिल की है।