नौगांवा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला नई बस्ती में छापेमारी की, इस दौरान पोक्सो एक्ट व मारपीट और अन्य कई धारा में फरार चल रहे चार वारंटीओ को गिरफ्तार कर लिया, मंगलवार को करीब 4:00 के आसपास में इन सभी का संबंधीत धारा में चालान कर दिया है। जिसमें शेरु, शोराब, दिलशाद, महबूब है। इन सभी का संबंधीत धारा में चालान भी किया गय।