साइबर अपराध से बचने, जशपुर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है। पुलिस ने दुलदुला , कुनकुरी व कांसाबेल क्षेत्र में ऑपरेशन "क्लिक सेफ" के माध्यम से गांव के हाटों- बाजारों, स्कूल, चौपालों तक पंहुचकर जागरूक किया गया। इस दौरान तैयार साइबर योद्धा समाज के विभिन्न लोगों तक, सोशल मीडिया के अलावा डायरेक्ट बना रहे हैं पहुंच कर सायबर अपराध के संबंध में जागरूक कर रहे है।