मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने मंगलवार की संध्या 4:00PM बजे अनुमंडल कार्यालय में बताया कि सोमवार की संध्या कुदरा पुलिस को सूचना मिली कि भभुआ रोड में हाथ में कट्टा लहराते हुए रिल बनाया जा रहा है,तत्काल पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जो सोनहन के एकौनी निवासी रितेश कुमार और अशफाक अंसारी हैं जिनके पास से एक देशी कट्टा 8 जिंदा कारतूस जब्त किया गया।