रायसेन जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी में आगामी त्योहारों गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस एवं मिलादुन्नबी के मद्देनजर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी एवं चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।