बिहार के मशहूर पहलवान बिहार केसरी व बाढ़ के नदवां निवासी विवेकानंद सिंह का निधन हो गया। उन्होंने पटना के आरोग्यम अस्पताल में बुधवार एवं गुरुवार की मध्य रात्रि 12 बजके 20 मिनट में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर शुभचिंतकों एवं उनके चाहने वालों तथा खेलप्रेमियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को 10 बजे उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।