सदर थाना क्षेत्र के बड़गांव में चार माह पूर्व राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा बड़गांव के ताले तोड़ने एवं प्रताप सर्कल के पास एयु बैंक की खिड़की तोड़कर दोनों बेंको मे चोरी प्रयास मे 3आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गुरुवार रात 8 बजे मिली जानकारी अनुसार की अनिल उर्फ अनिया निवासी नादिया एवं दिनेश सारेल निवासी वनाला, मंगलेश्वर उर्फ मंगला को गिरफ्तार किया।