बुधवार 8 अक्टूबर 2025,धनरूआ, पटना आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से धनरूआ थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को धनरूआ थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र में सघन जांच, गश्त एवं छापेमारी अभियान संचालित किया गया।