पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूके-02-ए- 4696 कार के खाई में गिरने की सूचना उन्हें मिली। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे। कार विजयपुर से पहले करीब पांच मीटर खाई में गिरी है। कार में कोई भी मौजूद नहीं था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार में क्षितिज चिलवाल पुत्र सुरेंद्र चिलवाल दर्शानी सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में उन्हें हल्की चोट थी।