पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण इंदोरा के मंड सनोर व मंड मजबाह में इतनी तबाही मचाई है कि लोग चिंतित हो गए हैं. कि अगर ऐसे ही पानी छोड़ा जाता रहा तो उनके जमीन के साथ -साथ मकान भी बह जायेंगे. इसी बिषय पर सोमवार करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने बताया उनके जहाँ क़ी करीब 20 करोड़ रु क़ी जमीन फ़सल सहित पानी में बह गई.