बिहार से प्रवेश कर यूपी के सीमावर्ती जिले गाजीपुर के अधिकांश पशुओं में फैल चुके लंपी रोग से बचाव को लेकर पशुपालकों का समूह सोमवार को समाजसेवी विवेक सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सक और डिप्टी सीवीओ एएन सिंह से मिला और उनसे पीड़ित पशुओं के समुचित उपचार की माँग की।