सिवनी नपा के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया के खिलाफ स्थानीय नागरिकों का सोमवार को जोरदार विरोध देखने को मिला। आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित रानी दुर्गावती वार्ड में स्वीकृत गीता भवन को उनके स्वयं के सी.बी. रमन वार्ड में ले जाने की कथित साजिश के विरोध में नागरिकों ने अनोखा प्रदर्शन किया।