तहसीलदार ने बताया कि यह गाटा संख्या 181 है जो खाद के गड्ढे के रूप में दर्ज है जिस पर बहुत दिन से नगर पालिका इमारत सेंटर बनवाना चाह रही थी लेकिन स्थानीय कब्ज़ा होने के कारण वह सफल नही हो पा रही थी यह जमीन करीब 800 वर्गमीटर है। यहॉं आसपास के लोगो ने कब्जा कर रखा था, लोग बता रहें हैं कि कोई आरिफ नाम का व्यकित है उसका कब्ज़ा था। बृहस्पतिवार 4:30 बजे