सेगांव --गुरुवार दोपहर 3 बजे देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में ब्लांक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई ने सभी से 5 सितम्बर को खरगोन में कांग्रेस की आयोजित वोट चौर रैली में भाग लेने की अपील की गई।