रविवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू हमीरपुर जिला के दौरे पर हैं, जब वह शिमला से जंगल बेरी हेलीपैड पर पहुंचे तो स्थानीय बच्चे उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़े। मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को देखा और उनसे बातचीत की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।