सुवासरा के रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का कार्य चल रहा है। इसी बीच मंदसौर शामगढ़ चोमेला की ओर जाने के लिए बारिश के समय एकमात्र यही रास्ता रहता है।ईसी रास्ते से होकर निकाला जा सकता है।परंतु बारिश के मौसम में इतना पानी भरा है। कि वाहनों के आवाजाही में भी काफी परेशानियां देखी जाती है। ऐसी स्थिति में ठेकेदार की साफ तौर पर लापरवाही देखी गई।