नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का मामला शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच गया। इस दौरान नैनीताल के जिलाधिकारी और एसएसपी भी आयोग में पेश हुए। खास बात ये रही की राज्य निर्वाचन आयोग के सामने नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष की दोनों उम्मीदवार भी पहुंची और साथ ही कथित किडनैपिंग प्रकरण से जुड़े 5 जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपनी बात रखी।