हरोली उपमंडल के खड्ड गांव में रेत चोरी और धमकाने का मामला सामने आया। शिकायतकर्ता जय दत्ता ने आरोप लगाया कि गांव का राकेश कुमार साथियों संग उसकी भूमि से रेत चोरी कर रहा था। विरोध करने पर धक्का-मुक्की व धमकियां दी गईं और आरोपी ट्रॉली खाली कर फरार हो गया। बताया गया कि आरोपी सब्सिडी वाले ट्रैक्टर से बार-बार रेत चोरी करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।