ओमती थाना सीएसपी सोनू कुर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि रज्जाक गैंग का एक और गुर्गा 40 हजार के फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में ओमती पुलिस को सफलता हासिल हुई है ,वंही ओमती सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम पप्पू अकील उर्फ खलीफा है जिसके ऊपर मारपीट ,लूट जैसे कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है ,फिलहाल पकड़े गए आरोपी से आगे की।