गोविंदगढ़ के सैदमपुर में मंगलवार को दोपहर 3 बजे भारत निर्माण राजीव केंद्र में संचालित आंगनबाड़ी में एक्सपायरी मीठा दलिया बांटने का मामला सामने आया है। मामला उस समय सामने आया जब राजीव गांधी सेवा केंद्र में ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा था। यह पोषाहार 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए था।