किशनी थाना क्षेत्र के गाँव कश्यप नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई।मंगलवार रात्रि 11 बजे बरामदे में जमीन पर सो रही 17 वर्षीय किशोरी कृष्णा के पैर की ऊँगली में सांप ने काट लिया।परिजन उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।होमगार्ड में कार्यरत गिरीश कश्यप की बेटी कृष्णा रात को बरामदे में जमीन सो रही थी। अचानक पैर की उंगली में.....