रामपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन सुराज के जैनेंद्र आर्य द्वारा गांव गांव जाकर जनसंपर्क किया गया। आज बुधवार की शाम 7 बजे उन्होंने बताया कि अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर युद्ध स्तर पर पार्टी के चुनाव मुद्दों को नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को बताया गया है। अगर जन सुराज की सरकार बनी तो शिक्षा और रोजगार सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।