रविवार सुबह सुबह ही नेशनल हाइवे पर एक कार ने तेज रफ्तार में तांडव मचाया। गाड़ी सवार 5 युवकों ने लखासर टोल के बूम बेरियर को तोड़ा और भागते हुए एक सांड को मारा। यहां से भागते हुए युवकों ने जोधासर स्टैंड पर सड़क किनारे बैठे लोगो को कुचल दिया। कुचले जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह झंझेऊ ने बताया कि घायलों को ग्रामीणों की सहायत