जाखो राखे साइयां मार सके न कोय यह कहावत शुक्रवार को सुबह हट्टा में उस समय साकार हो गई जब पेट्रोल टैंकर और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की सांसें थम गईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और बच्ची की जान बच गई। जानकारी के अनुसार पेट्रोल टैंकर हट्टा में पेट्रोल खाली कर निकला था तभी यह हादसा हो गया।