खानपुर क्षेत्र के सूमर गाँव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन में आज सोमवार को शाम 4:00 के लगभग गाँव के विभिन्न मार्गो से होते हुए विशाल पथ संचलन निकाला। पथ संचालन खानपुर खंड आयोजक रविंद्र गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें 150 से 200 के लगभग स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन का गाँव में जगह-जगह पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प चर्चा कर भव्य स्वागत किया गया ।