कवल्दा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 वाहन चालक कवल्दा गाँव निवासी तुलसीराम धाकड़ अध्यापक व नेमीचंद बेरवा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को झालावाड़ से लौट रहे युवकों ने अपनी कार से खानपुर अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षेत्रीय दोरे से लौट रहे विधायक सुरेश गुर्जर भी दुर्घटना देखकर तुरंत खानपुर अस्पताल परिसर पहुंचे व घायलों की कुशलक्षेम जानी ।