जोकीहाट थाना पुलिस ने एनएच 327ई स्थित काकन टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करी का बड़ा खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक सफेद रंग की कार से विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब जोकीहाट थाना पुलिस ने बताया कि चेकिंग के क्रम में संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई।