मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10/09/2025 के दोपहर लगभग 3:30 बजे गोविन्दा राय अपने दादा फिरत राम राय को खाना बनाने के लिए बोला। तभी उसके दादा ने गोविन्दा राय को माँ-बहन की अश्लील गाली दी और दो-तीन झापड़ मार दिए। तब गोविंदा राय गुस्से में आकर अपने दादा को हाथ-मुक्का से मारपीट किया, जिससे फ़िरत राम राय कमरे की ज़मीन पर गिर गए।