जशपुर जिले के सन्ना रोड पर शनिवार रात करीब आठ बजे नाबालिग युवक द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े एक युवक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार भी चोटिल हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां खड़े युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।