स्ट्रीट डॉग्स देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं राजधानी जयपुर में 1 लाख 80 हजार से अधिक स्ट्रीट डॉग्स है लेकिन राजधानी जयपुर में फिलहाल सिर्फ 1 शेल्टर होम है जिस की कैपेसिटी सिर्फ 200 डॉग्स को रखने की है साथ ही एक और शेल्टर होम तैयार किया जा रहा है जिस का काम फिलहाल चल रहा है राजधानी जयपुर में आए दिन डॉग्स बाइट की घटनाएं सामने आती है.